21/08/2025

Dhanbad Times

मदर टेरेसा स्कूल झींझीपहाड़ी के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

एप से शेयर हेतु अंतिम बटन से लिंक कॉपी करे
49 Views

 

गीत – नृत्य- अभिनय को देख रोमांचित हुवे अतिथि एवं ग्रामवासी

कतरास: झींझीपहाड़ी गांव स्थित मदर टेरेसा स्कूल के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने गीत एवं नृत्यकला को प्रदर्शित कर समां बांध दिया।अपने अभिनय से विभिन्न राज्य की कला और संस्कृति से रूबरू कराया। नन्हें मुन्हों की प्रतिभा को देख ग्रामवासी गदगद हो गए। अतिथियों ने उनकी खूब तारीफ की। मुख्य अतिथि विधायक शत्रुघ्न महतो विशिष्ट अतिथि झिंझिपहाडी पंचायत की मुखिया प्रेमलता कुमारी तथा शिव प्रसाद महतो ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। इसके बाद बच्चों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कक्षा 7 के बच्चों ने संस्कृत श्लोक स्वागत गीत गाकर आगंतुकों का अभिवादन किया। बच्चों ने ड्रामा, कवि सम्मेलन, गाना, डांस, देशभक्ति ड्रामा, शिक्षा पर डांस, बंगला नृत्य और गाना जैसे कई बेहतरीन अभिनय प्रस्तुत किये। चेयर टेबल आदि जैसे कई खेल भी खेले गए। कार्यक्रम के अंत मे बच्चों को पुरुस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। इस रंगारंग कार्यक्रम में दर्जनों बच्चों ने हिस्सा लिया। स्कूल के डायरेक्टर गणेश कुमार महतो ने बताया कि यहाँ कक्षा नर्सरी से वर्ग दशम तक संचालित है। एक बेहतरीन वातावरण में बच्चों को अच्छी पढ़ाई की सुविधा दी जाती है। लगभग 200 बच्चों ने कार्यक्रम में भाग लिया। मौके पर द्वारका मेमोरियल एकेडमी के प्रधान अध्यापक मदन सिंह, मासस नेता हलधर महतो, वार्ड संख्या चार के निवर्तमान पार्षद छोटू सिंह, एडवोकेट तपन महतो सहित कई उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!